अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या के पूर्व राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनका निधन अयोध्या और समाज दोनों के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इस मौके पर कई स्थानीय लोग और ट्रस्ट से जुड़े सदस्य भी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है। उनके अनुसार सत्ता की भूख में कांग्रेस, सपा और राजद नेता संयम खोते जा रहे हैं और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
पाठक ने अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, उनका मकसद केवल सत्ता को परिवार तक सीमित करना है। संभल हिंसा पर सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि रिपोर्ट आ चुकी है और कानून के अनुसार दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मथुरा से जुड़े सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सपना साकार हुआ है, वैसे ही बांके बिहारी कॉरिडोर का सपना भी अब जल्द पूरा होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यूपी में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का काम लगातार जारी रहेगा।