अयोध्या न्यूज डेस्क: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। 6 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा में वे अपनी पत्नी ओम ताशी डोमा के साथ अयोध्या और गया जाएंगे। इसके बाद दिल्ली पहुंचकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
यह उनकी दूसरी यात्रा है। इससे पहले तोबगे 20-21 फरवरी को भारत आए थे और नई दिल्ली में आयोजित ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ सम्मेलन में हिस्सा लिया था। विदेश मंत्रालय का कहना है कि उनकी लगातार भारत यात्राएं दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग और मजबूत रिश्तों को दर्शाती हैं।
फरवरी की यात्रा के दौरान तोबगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों से भी भेंट की थी। उस समय उन्होंने मोदी को अपना “बड़ा भाई और गुरु” बताया था और हिंदी में बोलकर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी थी।
भारत और भूटान के रिश्ते हमेशा से आपसी विश्वास, सद्भावना और समझ पर आधारित रहे हैं। यह यात्रा न सिर्फ उच्च-स्तरीय संवाद की परंपरा को आगे बढ़ाती है बल्कि दोनों देशों की विशेष साझेदारी को और भी गहराई देती है।