अयोध्या न्यूज डेस्क: भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बुजुर्ग हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की रोक-टोक न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामनवमी पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था का पर्व है, इसलिए सभी को बिना किसी बाधा के अयोध्या आने की अनुमति मिलनी चाहिए।
रामनवमी पर प्रतिबंध संबंधी बयानों पर निशाना साधते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस पावन अवसर पर श्रद्धालु हमेशा अयोध्या आते रहे हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की रोक उचित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार जिला प्रशासन बेहतर इंतजाम करेगा और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिम समुदाय को बांटी जा रही राहत किट पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना रह गया है। उन्होंने विपक्ष की तुलना दैत्य गुरु शुक्राचार्य से करते हुए कहा कि वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री जो भी करते हैं, वह सोच-समझकर करते हैं।