अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। फैजाबाद से मिल्कीपुर की ओर जा रही i20 कार अचानक सामने आए एक साइकिल सवार बच्चे को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। गहनाग देव स्थान के पास कार हाईवे डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटने के बाद सीधी खड़ी हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार आशीष सिंह, उनका बेटा अभिनव और चालक विवेक कुमार वर्मा थे। हादसे में आशीष सिंह और विवेक कुमार घायल हो गए। जैसे ही हादसा हुआ, स्थानीय लोगों ने तुरंत एनएचएआई को सूचना दी। एनएचएआई की एम्बुलेंस 1033 मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया।
चिकित्सक डॉ. गया प्रसाद विश्वकर्मा ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया और खतरे से बाहर होने पर उन्हें घर भेज दिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सभी ने राहत की सांस ली कि बड़ा नुकसान टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और अचानक सामने आ जाने वाले वाहन या राहगीर अक्सर ऐसे हादसों की वजह बनते हैं।