अयोध्या न्यूज डेस्क: बस्ती-अयोध्या हाईवे पर स्थित चौकड़ी टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात स्कॉर्पियो और कार चालकों के बीच विवाद हो गया। स्कॉर्पियो चालक राजू ने टोल न देने का हवाला देते हुए टोल कर्मियों से बहस की, जिसके बाद पीछे खड़ी कार के यात्रियों ने अपनी गाड़ी निकालने की बात कही। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक ने कार सवार मुकेश यादव का मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
चौकीदार को लेकर पहुंचे अयोध्या
स्कार्पियो में बैठे चौकीदार राजेन्द्र प्रजापति को कार सवारों ने जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे अयोध्या लेकर चले गए। घटना की जानकारी चौकीदार के रिश्तेदार ने डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर अयोध्या में सभी को पकड़ लिया। थाना छावनी प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने चौकीदार सहित घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया।
शांतिभंग और जुर्माना
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक राजू और कार सवार विवेक वर्मा, मुकेश यादव, और अमित वर्मा को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। दोनों वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना से यातायात बाधित होने और तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।