अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में इस बार होली का उत्साह देखते ही बन रहा है। मठ-मंदिरों से लेकर सरयू के घाटों तक रंगों की धूम मची है। रंगभरी एकादशी से ही रामनगरी में भक्तों और भगवान के बीच रंगों की छटा बिखरने लगी थी, जो अब सरयू के तट तक पहुंच चुकी है। इस बार होली के मौके पर सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली जब पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी संतों के साथ सरयू तट पर होली खेलते नजर आए। श्रद्धालु भी इस अनोखे नजारे का हिस्सा बने और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। भक्ति और उल्लास के इस माहौल में होली के गीत गूंजते रहे और लोग रंगों में सराबोर होकर थिरकते नजर आए।
भगवान रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या की होली और खास हो गई है। इस बार रामलला की दूसरी होली बेहद भव्य तरीके से मनाई जा रही है। अयोध्या के भव्य स्वरूप और नई रौनक को देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। होली के दिन आम लोग और संत समाज सभी एक साथ रंगों में सराबोर होकर भगवान राम के इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं। मंदिरों में फूलों की होली और भक्ति संगीत के बीच भक्तों की खुशी और आस्था का माहौल देखने लायक है।
इकबाल अंसारी ने कहा कि हम सब एक साथ होली खेलकर देश को एकता और प्रेम का संदेश दे रहे हैं। संतों ने भी इस पहल का स्वागत किया और इकबाल अंसारी को रंग लगाया। सरयू घाट पर संत समाज ने फूलों की होली खेलकर इस सौहार्द को और गहरा कर दिया। अयोध्या की गलियों में कहीं फगुआ गाया जा रहा है तो कहीं भक्त ढोल-मंजीरा की थाप पर नाचते नजर आ रहे हैं। राम के भव्य महल में विराजमान होने की खुशी और आस्था का उल्लास हर तरफ झलक रहा है।