अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के दर्शननगर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 104.46 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फोर-लेन ओवरब्रिज को 15 अप्रैल तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यूपी सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक रोहित अग्रवाल के अनुसार, ओवरब्रिज 31 मार्च तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा, लेकिन वाहनों की आवाजाही 15 अप्रैल से शुरू होगी। इसके शुरू होने से अयोध्या में यातायात जाम की समस्या कम होगी और अंबेडकरनगर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा।
इस ओवरब्रिज के शुरू होने से क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा और सफर में लगने वाला समय भी घटेगा। अयोध्या में पहले से ही चार रेलवे ओवरब्रिज – फतेहगंज (118), सूर्यकुंड (105), टेढ़ी बाजार और बड़ी बुआ (उदया चौराहा, 112) चालू हैं। इसके अलावा, आसिफबाग (108 ए), मोदहा (121 बी) और हल्कारा पुरवा (108 एसी) में भी ओवरब्रिज निर्माण कार्य जारी है, जिसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अयोध्या में पिछले 20 साल से निर्माणाधीन अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम के काम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकारी सख्ती के बाद यह प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। स्टेडियम का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा के अनुसार, डाभसेमर में स्थित इस स्टेडियम को अगले दो महीनों में खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।
स्टेडियम के तैयार होने के बाद अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा। इसमें क्रिकेट, हॉकी और वॉलीबॉल जैसे खेलों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह स्टेडियम स्थानीय खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने के साथ-साथ खेल प्रेमियों के लिए भी एक खास सौगात साबित होगा।
इधर, वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना है। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने बताया कि टेक्सटाइल पार्क के लिए 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, सेवापुरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं, जिनमें क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाना और गांवों में हाईमास्ट लाइटें लगाना शामिल है। सरकार सिंचाई और पेयजल व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्यरत है।