अयोध्या न्यूज डेस्क: महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जा रहे झारखंड के एक श्रद्धालु की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह हाईवे किनारे रुकी बस से उतरकर रेलवे लाइन की ओर शौच के लिए गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।
घटना शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े पांच बजे की है। झारखंड से आई एक बस श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जा रही थी। बस लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बन्धुआकला थाना क्षेत्र के लोधेपुर गांव के पास रुकी थी। इसी दौरान बस में सवार 50 वर्षीय कन्हैया लाल पांडेय, निवासी बादम, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग, झारखंड, पास से गुजर रही रेलवे लाइन की ओर चले गए। वहां अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तुरंत उनके परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी कर शव सौंप दिया जाएगा। इस घटना से अन्य श्रद्धालुओं में भी शोक की लहर दौड़ गई।