अयोध्या न्यूज डेस्क: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो चुका है, लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। लाखों श्रद्धालु लगातार रामनगरी पहुंच रहे हैं, जिससे रामलला को 19 घंटे तक जागकर दर्शन देने पड़ रहे हैं। राम जन्मभूमि पर सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, और इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। अयोध्या बॉर्डर पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां से चरणबद्ध तरीके से भक्तों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह में भी सीमित संख्या में ही दर्शन की अनुमति दी जा रही है। राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने दर्शन मार्ग पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, जिसमें पेयजल स्टॉल, जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था और सुरक्षा बल की तैनाती शामिल है।
अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे हुए हैं और रामलला के दर्शन के बाद गदगद नजर आ रहे हैं। वे न केवल मंदिर प्रशासन बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार के इंतजामों की भी सराहना कर रहे हैं। दर्शन की बेहतर व्यवस्था को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की भूमिका की भी खूब प्रशंसा हो रही है।
राम जन्मभूमि के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद से ही करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस और स्वयंसेवकों की टीमें लगातार पानी पिलाने और मार्गदर्शन करने में जुटी हैं। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु को सहज और सुरक्षित दर्शन का अनुभव मिले।