अयोध्या न्यूज डेस्क: हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को इस सेवा का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद 18 अप्रैल से एलायंस एयर की नियमित उड़ानें शुरू होंगी। हिसार से अयोध्या का सफर अब सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा और शुरुआती किराया ₹3393 तय किया गया है। फ्लाइट में 70 सीटें हैं और टिकटों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया—शुरुआत के दो घंटे में ही सारी टिकटें बिक गईं।
फ्लाइट हिसार एयरपोर्ट से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:40 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी की उड़ान दोपहर 1:05 बजे अयोध्या से चलेगी और 3:05 बजे हिसार पहुंचेगी। यात्रियों को 15 किलो तक का सामान फ्री में ले जाने की सुविधा होगी। एयरपोर्ट पर RO प्लांट और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी तैयार की गई हैं।
दिल्ली-हिसार-अयोध्या रूट पर फ्लाइट शेड्यूल भी तय है, जिसमें दिल्ली से सुबह 9:30 बजे हिसार के लिए उड़ान होगी। इसके अलावा जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानों की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।