अयोध्या न्यूज डेस्क: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डबल डेकर बस लखनऊ की सड़कों पर दौड़ने की तैयारी में है। मंगलवार को कमता चौराहे से अयोध्या तक इसका सफल ट्रायल किया गया। दिवाली से पहले इसके नियमित संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, महाकुंभ के दौरान परिवहन निगम को कई डबल डेकर बसें मिली थीं। इनमें से एक बस को लखनऊ से बाराबंकी रूट पर चलाने की योजना थी। लेकिन बाराबंकी डिपो में चार्जिंग स्टेशन तैयार न होने की वजह से यह योजना अटक गई और बस करीब नौ महीने से खड़ी थी।
अधिकारियों का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन बनाने की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। एनओसी और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन स्थायी चार्जिंग स्टेशन बनने में अभी तीन से चार महीने और लग सकते हैं। ऐसे में निगम ने अस्थायी चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है।
मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और संभावना है कि इंजीनियरिंग विभाग दिवाली से पहले अस्थायी चार्जिंग पॉइंट तैयार कर देगा। इसके बाद लखनऊ-बाराबंकी रूट पर डबल डेकर बस का नियमित संचालन शुरू होगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने कहा कि प्रयास है कि इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।