अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के सरदार पटेल नगर वार्ड में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पवन पांडे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और युवा वर्ग ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को आमजन तक पहुंचाना और उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेना था।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 80 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें समाजसेवी, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मी, युवा नेता और प्रेरणास्रोत महिलाएं शामिल थीं। सभी को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच से पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा, "बाबा साहब ने हमें ऐसा संविधान दिया जिसमें हर नागरिक को बराबरी का हक मिला। आज जरूरत है कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें और सामाजिक एकता को मजबूत करें।” वहीं पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव ने बाबा साहब के विचारों को आज भी पूरी तरह प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर बच्चों और युवाओं ने अंबेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित गीत और भाषण प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायी बन गया। आयोजन के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। अंबेडकर जयंती के इस आयोजन ने न केवल सरदार पटेल नगर वार्ड में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दिया बल्कि समरसता और भाईचारे का संदेश भी फैलाया। कार्यक्रम में वीरेंद्र, रामचंद्र, सुरेश, शिक्षाविद रवि यादव और सौरभ राम लगन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।