अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के मिल्कीपुर इलाके में बुधवार देर रात आसमान में ड्रोन जैसी चीजें उड़ती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। रेवना, मिल्कीपुर बाजार, कलुवामऊ, कोटिया, घटौली, नागीपुर, जयराजपुर, मिचकुरही, जगन्नाथपुर और तिंदौली गांवों के लोग देर रात तक जागते रहे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ड्रोन के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि आसमान में चमकदार वस्तु लगातार घूम रही थी। कई लोगों ने इसकी फोटो और वीडियो भी बना लिए। खबर फैलते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग फोन पर एक-दूसरे को ड्रोन उड़ने की जानकारी देते रहे।
इस दौरान इलाके में तरह-तरह की अफवाहें भी फैल गईं। किसी ने इसे सर्वे से जोड़ दिया, तो किसी ने इसे संदिग्ध गतिविधि मान लिया। ग्रामीणों में डर और उत्सुकता दोनों तरह का माहौल रहा। कई लोग सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताने लगे।
हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने भी आसमान में चमकती चीज देखी है, जो ड्रोन जैसी लग रही थी। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी रूट सर्वे का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।