अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम धौरहरा मुकुंदाह में 22 मई की सुबह आए तेज आंधी-तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया। गांव से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक खंभा तेज हवा की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद बिजली विभाग की टीम अब तक मौके पर नहीं पहुंची है।
गांववालों ने बताया कि खंभा गिरने से रास्ता बंद हो गया था, जिसे उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर की मदद से किनारे हटाया। हालांकि बिजली के तार अब भी खुले में जमीन और सड़क पर बिखरे पड़े हैं। कुछ तार टूटकर लटक रहे हैं, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है और रात में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से कोई जानकारी, चेतावनी या मदद नहीं दी गई है। इससे लोगों में गुस्सा है और विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटे हुए तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। बच्चों और जानवरों के लिए यह खतरा और भी ज्यादा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग तुरंत कार्रवाई करे और टूटे खंभे व तारों की मरम्मत कर बिजली सप्लाई बहाल की जाए।