अयोध्या न्यूज डेस्क: दशहरा मेले के समापन के बाद कस्बे में आयोजित दो दिवसीय दंगल का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। मुख्य मुकाबले में अयोध्या के रामदास ने 4500 रुपये की इनामी कुश्ती में हरियाणा के श्याम सिंह को हराकर जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। सिराथू के दिनेश ने 1000 रुपये की कुश्ती में कौशांबी के शनि को हराया। उरई के लक्ष्मी ने 500 रुपये की कुश्ती में खागा के अशोक को पराजित किया। बांदा के रामफल ने 2500 रुपये की इनामी कुश्ती में उरई के ज्वाला को मात दी।
1500 रुपये की इनामी कुश्ती में जालौन के घनश्याम ने प्रतापगढ़ के छोटू को हराया, जबकि चित्रकूट के लवकुश ने 2000 रुपये की कुश्ती में बांदा के विजय शंकर को शिकस्त दी। धाता के बादल ने 1500 रुपये की कुश्ती में प्रयागराज के राहुल को मात देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
दंगल के समापन अवसर पर मेला प्रबंधक चौधरी धीरेंद्र सिंह ने सभी विजयी पहलवानों को पुरस्कार और इनामी राशि वितरित की। इस आयोजन ने कस्बे में खेलकूद के उत्साह को बढ़ाया और दर्शकों को उत्सव का आनंद लिया।