अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार मऊआइमा में ट्रक से टकरा गई, जिससे सात लोग घायल हो गए और एक बालक की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब परिवार की कार जोगापुर गल्ला आढत के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी को अस्पताल भेजा गया।
घायलों में शैलेंद्र कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी कमलेशा देवी और बच्चे शिवांशु सहित अन्य रिश्तेदार शामिल थे। शिवांशु की हालत नाजुक थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शहर भेजा गया, और दंपती की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। परिवार के मनीष गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस घटना की जांच कर रही है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मऊआइमा के जोगापुर फोरलेन पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, और यहां के गल्ला आढत व्यापारियों के कारण सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।