अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के मिल्कीपुर विद्युत उपखंड में बकाया बिजली बिल की वसूली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार मीटर रीडरों को सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी अमित सिंह ने शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी सराहना की। सम्मानित होने वाले मीटर रीडरों में परसपुर फीडर के सौरभ शर्मा, बल्दीराय फीडर के यमुना प्रसाद, हैरिंग्टनगंज फीडर के राजेंद्र कुमार और कोछा फीडर के रविंद्र कुमार शामिल हैं।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 55 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनकी मीटर रीडिंग और बिल वितरण की जिम्मेदारी 36 मीटर रीडरों पर है। प्रत्येक मीटर रीडर को हर महीने लगभग 1500 बिल जारी करने होते हैं। इन कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण के चलते उपखंड में बिजली बिल वसूली की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
बैठक के दौरान अन्य मीटर रीडरों को भी प्रोत्साहित किया गया और उन्हें उपभोक्ताओं को सही और गुणवत्तापूर्ण बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी ने मीटर रीडरों से कहा कि ईमानदारी और मेहनत से काम करने वालों को आगे भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़े और वसूली अभियान में तेजी आए।
अधिकारी अमित सिंह ने यह भी बताया कि सम्मानित किए गए मीटर रीडरों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभाया है। उनके समर्पण और बेहतर कार्यशैली के कारण ही वे अन्य कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा बने हैं। उपखंड क्षेत्र में कुल 36 मीटर रीडर कार्यरत हैं, जिनमें से चार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस सम्मान के लिए चुना गया।