अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में 11 अगस्त को 24 साल की युवती लता मंगेशकर चौक से गायब हो गई। छह दिन गुजर जाने के बाद भी अयोध्या पुलिस युवती का पता नहीं लगा पाई है। युवती अपने परिवार के साथ महाराजगंज से अयोध्या दर्शन के लिए आई थी। परिवार ने अब मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है।
वीरेंद्र गौड़, जो महाराजगंज जनपद के थाना परसा मलिक के गांव सेखुआनी के निवासी हैं, अपने 13 परिवारजनों के साथ 10 अगस्त को अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। दोपहर तीन बजे उनकी 24 साल की बेटी पल्लवी गौड़ अचानक लता मंगेशकर चौक पर पानी की बोतल लेने के लिए गई और वहां से लापता हो गई।
पीड़ित पिता वीरेंद्र गौड़ ने कहा है कि अयोध्या पुलिस उनकी बेटी के गायब होने के बाद ठीक से पेश नहीं आ रही है। पुलिस ने बेटी को खोजने के बजाय उन्हें गालियां दीं और कोतवाली से डांटकर भगा दिया।
वीरेंद्र गौड़ ने IG अयोध्या और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने पुलिस से FIR दर्ज करने और पल्लवी की खोज के लिए अयोध्या कोतवाली को निर्देश देने की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। अयोध्या कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर गौड़ समाज के लोग नाराज हैं। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।