अयोध्या न्यूज डेस्क: परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने सभी जरूरी इंतजाम कर दिए हैं। मेला अधिकारी के रूप में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ल नियुक्त किए गए हैं।
तीन अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं, वहीं पक्का घाट पर आठ बेड का अस्थाई चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसके अलावा दस महत्वपूर्ण स्थानों पर 108 नंबर की एंबुलेंस तैनात रहेगी। 14 कोसी परिक्रमा के लिए 16 और पंचकोसी परिक्रमा के लिए दस जगहों पर अस्थाई उपचार कैंप बनाए जाएंगे।
चौदह कोसी परिक्रमा के लिए श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार, हनुमानगढ़ी मंदिर, हनुमान गुफा, मौनीबाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, अंचारी का सगरा, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्ताघाट, अफीमकोठी, अमानीगंज, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा और झुनकीघाट में अस्थाई उपचार कैंप तैयार होंगे। पंचकोसी परिक्रमा में भी इसी तरह 10 जगहों पर अस्थाई चिकित्सालय और कैंप बनाए जाएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा मेला में कंट्रोल रूम, श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार, हनुमानगढ़ी मंदिर, पक्का घाट, नागेश्वरनाथ मंदिर, साकेत पेट्रोल पंप, टेढ़ी बाजार चौराहा, अंतरराष्ट्रीय बस स्टाप अयोध्या धाम, कारसेवकपुरम, दशरथ महल, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कनक भवन मंदिर परिसर और झुनकीघाट में इलाज की सुविधा रहेगी। मेला अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में हर शाम छह से आठ बजे तक नियमित फॉगिंग कराई जाएगी और नालियों पर एंटीलार्वा, चूना व फिनायल का छिड़काव किया जाएगा।