अयोध्या न्यूज डेस्क: शहर और जिले में शुक्रवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। तड़के तीन बजे से शुरू हुई बारिश सुबह तक अलग-अलग इलाकों में होती रही। कई जगहों पर तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी तक नहीं हुई। बारिश के बावजूद आसमान में बादल छाए रहे और मौसम सुहावना बना रहा।
दिन चढ़ने के साथ धूप-छांव की आंख मिचौली शुरू हो गई। दोपहर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। हालांकि, शाम 4.30 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश ने राहत जरूर दी। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से तपिश और उमस तो कम हुई, लेकिन कई जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई।
ऋषिटोला, महाजनी टोला, दालमंडी, फतेहगंज, वजीरगंज, इस्माइलगंज, बेगमगंज गढ़ैया और अवधपुरी कॉलोनी मार्ग समेत कई मोहल्लों और कॉलोनियों में पानी भर गया। इसके चलते लोगों को निकलने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर गाड़ियों और राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभागाध्यक्ष प्रो. सीताराम मिश्र ने बताया कि मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अब 25 अगस्त तक पूर्वी यूपी और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे 32 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।