अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए एक नई और रोमांचक सुविधा शुरू की गई है। सरयू तट से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी गई है, जिसके जरिए श्रद्धालु आसमान से अयोध्या के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। 10 मिनट की इस हवाई यात्रा में एक बार में पांच यात्रियों को बैठाकर उड़ान भरी जाएगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कम से कम 60 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी। हेलीकॉप्टर में एक यात्री अधिकतम पांच किलो सामान ही ले जा सकेगा।
इस हवाई दर्शन के दौरान श्रद्धालु राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इस सेवा का किराया 4,130 रुपये निर्धारित किया गया है। यूपी टूरिज्म द्वारा शुरू की गई इस हेलीकॉप्टर सेवा को आगे और विस्तार देने की योजना है। जल्द ही अयोध्या से बनारस और प्रयागराज के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। अगले चरण में अयोध्या को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा और मथुरा से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
राजस एयरो स्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के बेस मैनेजर अमित प्रकाश सिंह के अनुसार, सेवा की शुरुआत के बाद से लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। बुधवार को इसकी शुरुआत होते ही लगभग 20 से 25 यात्रियों ने इसका लाभ उठाया। अब तक पांच उड़ानों का संचालन किया जा चुका है, और इसे लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त रुचि देखी जा रही है।