अयोध्या न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, अयोध्या और बस्ती में मंगलवार को प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने महादेवा, हनुमानगढ़ी और भदेश्वरनाथ मंदिरों के रास्तों पर फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का सम्मान किया।
अयोध्या में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने हेलीकॉप्टर से प्रमुख मंदिरों व सरयू घाट पर फूलों की वर्षा कर माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं, बस्ती में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह व डीआईजी संजीव त्यागी ने कांवड़ मार्गों का हवाई निरीक्षण कर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।
संभल में भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज ने शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और फल वितरित किए। पुलिस के साथ मिलकर चौधरी सराय और मनौटा पुल पर फूल बरसाए गए, जिससे माहौल सौहार्दपूर्ण बना।