अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घायल हुए सांड की आखिरकार मौत हो गई। लगभग पंद्रह दिन पहले एक अज्ञात वाहन की टक्कर में यह सांड गंभीर रूप से घायल हो गया था। मिल्कीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र के पुरवा के पास NHAI 330A पर हुए इस हादसे के बाद सांड का इलाज तो हुआ, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आज उसने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के वक्त सांड का दाहिना पैर बुरी तरह टूट गया था। पशुपालन विभाग की मोबाइल वेटरनरी सेवा के डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि सांड को बुखार भी था और इलाज के बावजूद वह कुछ खा-पी नहीं पा रहा था। दवाइयों और इंजेक्शन के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
NHAI के अधिकारी रवि राय ने बताया कि जैसे ही सांड की मौत की जानकारी मिली, तुरंत मौके पर जेसीबी भेजी गई और मृत सांड को पास के एक बगीचे में दफनाया गया। इस दौरान NHAI कर्मियों ने पूरी प्रक्रिया संभाली।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से अपील की है कि हाईवे पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए कोई ठोस व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और भी ऐसे हादसे हो सकते हैं।