अयोध्या न्यूज डेस्क: गोपालपुर कला के खेल मैदान में श्री साधु बाबा फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। ब्लॉक प्रमुख चंद्र भूषण सिंह (भोला सिंह) ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। फाइनल में अयोध्या और गाजीपुर बारा की टीमें भिड़ीं। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में अयोध्या के पीटर ने 35वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। गाजीपुर की टीम बराबरी के गोल में सफल नहीं हो पाई, और अयोध्या ने 1-0 से जीत हासिल की।
पीटर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाले गाजीपुर के आलम खान को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। रेफरी की भूमिका में अंकित ठाकुर थे, जबकि अशफाक खान और अमित कुमार लाइनमैन रहे। राजेश दुबे और राजा सिंह ने कमेंट्री की।
ब्लॉक प्रमुख भोला सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की और बताया कि खेल से स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। हजारों दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।
आयोजनकर्ता तेज प्रकाश यादव (चुनमुन) और ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में शैलेंद्र राजभर, राणा कुणाल सिंह, गणेश यादव, आशीष सिंह और क्षेत्र के कई मान्यजन मौजूद थे।