अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या जिला महिला अस्पताल में मरीजों को कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। इस पहल के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में उपयुक्त स्थान चिह्नित कर लिया गया है। अस्पताल के मुख्य द्वार के पास स्थित पुराने पर्चा काउंटर को इस केंद्र के लिए चुना गया है।
महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पुराने पंजीकरण कक्ष की जगह इस केंद्र के लिए पर्याप्त है। यहां मरीजों को जरूरत की दवाएं सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी।
फिलहाल अयोध्या में तीन स्थानों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं—जिला अस्पताल, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय और राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर। इन केंद्रों पर सरकारी आपूर्ति में न आने वाली आवश्यक दवाएं भी कम कीमत पर दी जाती हैं, जिससे मरीजों का खर्च कम होता है।
यह केंद्र आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत संचालित किया जाएगा। केंद्र के शुरू होने की तारीख की घोषणा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से की जाएगी। इस नई सुविधा से मरीजों को अस्पताल परिसर में ही सस्ती और जरूरी दवाएं मिल सकेंगी, जिससे इलाज कराना और आसान होगा।