अयोध्या न्यूज डेस्क: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से मथुरा जा रही एक फोर्स ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सात श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधा मोहन द्विवेदी के अनुसार, यह हादसा फतेहाबाद क्षेत्र में किलोमीटर 35.400 पर रात करीब 1:25 बजे हुआ। गाड़ी में कुल 20 यात्री सवार थे, जब यह अचानक संतुलन खोकर ओवरटेकिंग लेन में पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लुहारी चौकी इंचार्ज भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
सभी घायलों को पहले फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर कर दिया गया। घायलों में नेपाल सिंह, कुंती, रीना, कोमल, इंद्रवती, कमला (सभी कोसी कला, मथुरा निवासी) और गीता (चिराग दिल्ली निवासी) शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।