अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में 6 फरवरी की रात एक बड़ी घटना हुई, जब कुढ़ा शहादत इंदिरा हॉस्पिटल के पीछे गन्ने के खेतों में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग में दो किसानों की करीब 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों में रामकिशोर की 4 बीघा और कमरजहां की 6 बीघा फसल शामिल थी, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ।
आग की खबर मिलते ही आसपास के किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग इतनी तेज थी कि उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। स्थिति को बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
रुदौली फायर सर्विस यूनिट के कर्मचारी चंद्र प्रकाश सिंह, सद्दाम हुसैन, शिवानंद यादव, गोपेश रावत और अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। उनकी तत्परता से आसपास के खेतों में आग फैलने से बच गई, जिससे और बड़े नुकसान को टाला जा सका।
किसानों के अनुसार, इस आग से करीब 3.5 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और फसल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, और मामले की जांच जारी है।