अयोध्या न्यूज डेस्क: नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया गया, जिसमें 7 अरब 56 करोड़ 61 लाख रुपये की अनुमानित आय और 7 अरब 42 करोड़ 55 लाख रुपये के व्यय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया और उपसभापति को पदस्थापित किया गया। बैठक की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई।
बैठक में रामपथ पर शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही बिना अनुमति के चल रही प्राइवेट पार्किंग पर रोक लगाने और कॉमर्शियल होटलों से कूड़ा निस्तारण शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया। पार्षदों के अन्य प्रस्तावों पर भी सहमति बनी, जिनमें विकास कार्यों पर शिलालेख लगाने, जलकल की दुकानों का आवंटन, गहरी नालियों की सफाई के लिए मशीन खरीदने और जन्म-मृत्यु कार्यालय को जोन स्तर पर खोलने जैसे महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने निर्देश दिए कि रामपथ से जुड़ी 27 गलियों में जल निकासी व्यवस्था को 15 मई तक पूरा किया जाए। इसके अलावा खराब हैंडपंपों के री-बोर का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया ताकि गर्मियों में जलापूर्ति बाधित न हो। बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया गया।