अयोध्या न्यूज डेस्क: जिले में संचालित चार हजार से ज्यादा स्कूलों में अपार आईडी बनाने में स्कूल संचालकों की लापरवाही सामने आ रही है। यहां पंजीकृत करीब 5.62 लाख विद्यार्थियों में से केवल 18 हजार विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जा सकी है। यह स्थिति तब है जब विभाग द्वारा कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन स्कूल संचालक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू की गई थी। इस आईडी के जरिए बच्चों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धियों का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। यह आईडी आधार नंबर से जुड़ी होगी और बच्चों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी। बावजूद इसके, स्कूलों ने इस पहल में अपनी रुचि नहीं दिखाई है।
जिले में कुल 4382 स्कूल हैं, जिनमें 5.62 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हालांकि, अपार आईडी के लिए अब तक सिर्फ 18,202 बच्चों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। बाकी विद्यार्थियों के लिए यह आईडी बनाना अब भी लंबित है। इस प्रक्रिया के जरिए बच्चों का पूरा शैक्षिक रिकॉर्ड और प्रगति दर्ज होगी, जिससे भविष्य में उनकी शिक्षा पर नजर रखना आसान होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा है कि स्कूलों को इस मामले में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन फिर भी कई स्कूल संचालक इस काम में मनमानी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि विभाग के आदेशों का पालन करते हुए स्कूलों में कितनी जल्दी अपार आईडी बनाई जाती है।