अयोध्या न्यूज डेस्क: महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के टर्मिनल दो को प्रयागराज हाईवे से सीधे जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग एक और फोरलेन सड़क बनाने जा रहा है। यह सड़क सीआरपीएफ शिविर और मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरेगी, जिससे यात्रियों को जाम से बचते हुए एयरपोर्ट और राम नगरी अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना पर लगभग 21.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस सड़क की डीपीआर और प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है, साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ताकि स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जा सके।
इस प्रस्तावित फोरलेन सड़क की लंबाई लगभग पांच किलोमीटर होगी और इसे मौजूदा ग्रामीण संपर्क मार्गों को चौड़ा और सुदृढ़ करके बनाया जाएगा। वर्तमान में प्रयागराज हाईवे से मेडिकल कॉलेज और हवाई अड्डे के टर्मिनल एक तक एक फोरलेन सड़क बनी हुई है, जो सीआरपीएफ शिविर के बाईं ओर से गुजरती है। नई सड़क शिविर के दाईं ओर से निकलेगी और मेडिकल कॉलेज के बगल से होते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल दो को जोड़ेगी। इससे हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज जाने वाले यात्रियों को एक वैकल्पिक और सुगम मार्ग मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश भारती ने बताया कि बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यह सड़क बनाई जा रही है। विभाग ने निर्माण और विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि शासन से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो सके। नई सड़क के बनने से एयरपोर्ट और अयोध्या के बीच सीधा और निर्बाध यातायात संभव होगा, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी और आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।