अयोध्या न्यूज डेस्क: लखनऊ मंडल के अमौसी यार्ड में नॉन-इंटरलाकिंग कार्य की वजह से आने वाले दिनों में कई ट्रेनों की रफ्तार और मार्ग प्रभावित रहेंगे। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय और रूट में बदलाव किए हैं। इनमें अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस और स्वर्ण शताब्दी जैसी अहम ट्रेनें भी शामिल हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक, 9 अक्टूबर को कानपुर सेंट्रल-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ से 40 मिनट की देरी से रवाना होगी। वहीं, 10 और 11 अक्टूबर को यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से शाम 5:30 बजे की जगह 6:30 बजे चलेगी। इसी तरह, 12 अक्टूबर को अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 40 मिनट बाद रवाना होगी।
इसी दिन लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस भी एक घंटे देरी से चलेगी, जबकि लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय भी 10 मिनट पीछे कर दिया गया है। मार्ग परिवर्तन की बात करें तो 8 अक्टूबर को नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव-मानकनगर-लखनऊ की जगह उन्नाव-माखी-बालामऊ-लखनऊ से होकर चलेगी।
इसके अलावा पुणे-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 7 अक्टूबर को बदले हुए मार्ग से गुजरेगी। अमौसी यार्ड में नॉन-इंटरलाकिंग कार्य की वजह से 8 और 9 अक्टूबर को पांच ट्रेनों का अमौसी स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का समय और मार्ग एक बार जरूर चेक कर लें।