अयोध्या न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी राज्य के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दी। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंत्री शाही 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
मंत्री ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा पथ का चौड़ीकरण पूरा कर लिया गया है, जबकि 14 कोसी परिक्रमा पथ के निर्माण का लक्ष्य 31 दिसंबर तक तय किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजन सरकार अयोध्या के विकास को लेकर निरंतर कार्य कर रही है।
इसके पहले सूर्यप्रताप शाही ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर होने वाले आयोजनों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा “मेरा भारत, विकसित भारत पदयात्रा” देशभर में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य एकता, राष्ट्रीय गौरव और कर्तव्य भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम होगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पदयात्राएं निकाली जाएंगी और कॉलेजों व विद्यालयों में वाद-विवाद, लेखन, रंगोली, चित्र प्रदर्शनी और नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी, ताकि युवाओं को सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी मिल सके।