अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र के बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई है, जिससे आसपास के इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है। प्रभावित फीडरों में नेवरा, सैदपुर, सल्लाहपुर और नौगवा शामिल हैं, जहां लोग बिजली न होने से परेशान हैं।
उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन लवकुश दीक्षित और समर बहादुर यादव ने जानकारी दी कि सैदपुर (नैय्या मऊ) स्थित 132 केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र से आने वाली 33 केवी मेन सप्लाई रोस्टिंग की वजह से बंद है। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या का समाधान तेजी से किया जा रहा है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
लाइनमैनों ने भरोसा दिलाया कि शाम 6 बजे तक सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रहित में बिजली बचाने और जरूरी कामों के लिए बिजली का समझदारी से उपयोग करने की अपील की है।