अयोध्या न्यूज डेस्क: भीषण गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति की बदहाली से उपभोक्ता परेशान हैं। पूरा बाजार, रसूलाबाद और मसौधा उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में शाम ढलते ही बिजली गायब हो जाती है। रात के समय बिजली मिलती भी है तो बार-बार कटौती की मार पड़ती है। सबसे बुरा हाल मसौधा उपकेंद्र का है, जहां नंदीग्राम फीडर के तहत आने वाले कई गांवों के लोग घंटों बिजली के इंतजार में बैठे रहते हैं।
स्थानीय निवासी शिव शंकर, सतीश निषाद, रोहित निषाद समेत अन्य लोगों ने बताया कि हल्की सी हवा चलते ही बिजली काट दी जाती है। रात में 10-11 बजे के बाद ही सप्लाई मिलती है, वो भी अनिश्चित रूप से। गर्मी और मच्छरों के बीच बिना बिजली के लोगों का हाल बेहाल है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी लाइन खराब होती है, बिजली कर्मियों को फोन लगाया जाता है लेकिन वे कॉल उठाना भी जरूरी नहीं समझते।
मसौधा उपकेंद्र के अवर अभियंता विमल कुमार ने लोड बढ़ने के चलते लाइन खराब होने की बात मानी, साथ ही लापरवाह लाइनमैनों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। पूरा बाजार और रसूलाबाद उपकेंद्रों पर भी विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी है, हालांकि रसूलाबाद में शिकायतों के बाद देर रात तक आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। लोग बेहतर बिजली सेवा के इंतजार में हैं।