अयोध्या न्यूज डेस्क: रामनगरी में भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना के बाद से पर्यटन और अन्य सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। इसी के तहत, अब मुंबई की जुहू चौपाटी की तरह राम की पैड़ी पर भी चौपाटी जैसा नजारा दिखाई देगा। इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने सहमति जताते हुए 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सरयू नदी के किनारे स्थित राम की पैड़ी के एक हिस्से को एक शानदार चौपाटी में तब्दील करने की योजना है, ताकि यहां आने वाले सैलानी और स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें।
चौपाटी के लिए चयनित क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि कोई गंदगी न फैले। यहां 84 दुकानें और रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे, साथ ही पार्किंग की सुविधा भी होगी। एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह के अनुसार, चौपाटी के निर्माण और विकास का 45 प्रतिशत काम अब तक पूरा हो चुका है। दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर पर्यटक इस भव्य चौपाटी का आनंद ले सकेंगे।