अयोध्या न्यूज डेस्क: 6 अप्रैल को देशभर में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। अयोध्या के राम मंदिर में इस बार खास उत्सव की तैयारी की गई है, जहां दोपहर 12 बजे रामलला का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा और सूर्य की किरणों से उनका 'सूर्य तिलक' किया जाएगा। यह सिलसिला सालभर जारी रहेगा। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है और लाखों श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे।
भीड़ और गर्मी को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने व्यवस्थाएं दुरुस्त की हैं। अब भक्त मंदिर के अंदर पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकेंगे। महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं को धूप से बचाव और सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी है। मंदिर में ORS पैकेट, पीने का RO पानी और टोटियों की भी व्यवस्था की गई है।
रामनवमी पर अयोध्या में दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हेरिटेज वॉक जैसे आयोजन होंगे, जो शहर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्वरूप को दर्शाएंगे। पर्यटन अधिकारी आर.पी. यादव ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस बार की रामनवमी अयोध्या के लिए ऐतिहासिक होगी।