अयोध्या न्यूज डेस्क: प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या जाने वाले यात्रियों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। वजह है फाफामऊ पुल का बंद होना, जिसकी मरम्मत का काम 9 सितंबर से शुरू हो गया है। पुल बंद होने के कारण रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है। अब बसों को झूंसी–सहसों होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। इससे दूरी और समय दोनों बढ़ जाएंगे, और सीधे तौर पर यात्रियों को किराया भी ज्यादा चुकाना होगा।
रोडवेज प्रबंधन के मुताबिक, साधारण बस में लखनऊ और अयोध्या जाने वालों को अब 39 रुपये ज्यादा किराया देना होगा। पहले प्रयागराज से लखनऊ का किराया 305 रुपये था, जो अब बढ़कर 344 रुपये हो गया है। इसी तरह अयोध्या जाने के लिए 246 रुपये की जगह 285 रुपये खर्च करने होंगे। इसका कारण है कि अब यात्रियों को लगभग 30 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी होगी।
केवल लखनऊ और अयोध्या ही नहीं, बल्कि अन्य रूटों पर जाने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा। प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, बहराइच, बलरामपुर और बस्ती जाने वाले यात्रियों का किराया भी बढ़ गया है। उदाहरण के तौर पर प्रतापगढ़ का किराया 93 रुपये से बढ़कर 132 रुपये, रायबरेली का 182 से बढ़कर 221 रुपये और बहराइच का 423 से बढ़कर 462 रुपये हो गया है। इसी तरह बस्ती का किराया 372 रुपये से बढ़कर 411 रुपये तय किया गया है।
एसी बसों में यात्रा करने वालों को भी अब अधिक किराया देना होगा। लखनऊ जाने वाली वॉल्वो का किराया 547 रुपये से बढ़कर 622 रुपये हो गया है। शताब्दी, ई-बस और जनरथ का किराया अब 438 रुपये लगेगा। अयोध्या के लिए ई-बस का किराया 285 रुपये से बढ़कर 320 रुपये कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही फाफामऊ पुल से बसों का संचालन दोबारा शुरू होगा, किराया पुराने रेट पर वापस आ जाएगा।