अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जो महज दो साल पहले बना था, अब अपनी निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। हाल ही में तेज बारिश के बाद एयरपोर्ट के बाहर स्टैंडिंग एरिया की छत से पानी टपकने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई। जिस एयरपोर्ट को अयोध्या की शान और आधुनिक सुविधाओं का प्रतीक बताया गया था, उसकी छत से पानी टपकना लोगों को हैरान कर गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एयरपोर्ट निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उनका आरोप है कि अगर काम सही तरीके से हुआ होता, तो महज दो साल में ही छत टपकने जैसी नौबत नहीं आती। लोगों ने यह भी कहा कि रखरखाव की मियाद पूरी होने से पहले ही एयरपोर्ट की हालत बिगड़ना गंभीर सवाल खड़ा करता है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक विनोद कुमार ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बारिश थमने के बाद छत की रिपेयरिंग शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पहले से ही पाइपलाइन में है। हालांकि, यह बयान भी लोगों को रास नहीं आया और सरकारी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल और गहरे हो गए।
अब बड़ा सवाल यह है कि करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए एयरपोर्ट की छत इतनी जल्दी कैसे टपकने लगी। क्या जिम्मेदार एजेंसियों की जवाबदेही तय होगी या फिर यह मामला भी अन्य निर्माण घोटालों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?