अयोध्या न्यूज डेस्क: पौष पूर्णिमा स्नान और मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, बस्ती से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस निर्णय का उद्देश्य अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा सुनिश्चित करना और यातायात में होने वाली समस्याओं से बचना है।
रविवार/सोमवार की रात दो बजे से बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर स्थित फुटहिया फ्लाईओवर से भारी वाहनों को डायवर्ट कर कलवारी-टांडा मार्ग की ओर भेजा जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप फुटहिया मोड पर बस्ती से अयोध्या जाने वाली लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। सीओ सिटी/यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जानकारी दी कि यह डायवर्जन 15 जनवरी तक जारी रहेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए इसे लागू किया गया है।
रूट डायवर्जन लागू करने के दौरान पुलिस को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फुटहिया फ्लाईओवर से रूट डायवर्जन लागू कराने के लिए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी की टीम को पुलिस बल के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जैसे-जैसे सुबह का समय आया, वाहनों का दबाव बढ़ा और लंबी कतारें लग गई। कुछ वाहन चालक गाड़ियों को साइड में लगाने के प्रयास में और भी लंबी कतारों का कारण बने।
हालांकि, छोटे वाहन और सवारी गाड़ियां पहले की तरह संचालित हो रही हैं और इन्हें रोकने का कोई आदेश नहीं है। बस्ती से फुटहिया फ्लाईओवर के रास्ते से भारी वाहनों को लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की दिशा में डायवर्ट किया जा रहा है। ये वाहन अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे, जबकि अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश रोका जा रहा है।