अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को राम कथा पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजयादशमी के अवसर पर हुए इस आयोजन में जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई। मुख्य अतिथि संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने अपने लगभग 45 मिनट के संबोधन में संघ की सौ वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों का उल्लेख किया और स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पंच परिवर्तन के लक्ष्य को सफल बनाने में सभी से जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन और ध्वजारोहण के साथ हुई। मंच पर मौजूद श्री ऋषभ देव जन्मभूमि दिगंबर जैन तीर्थ अयोध्या के पीठाधीश रवींद्र कीर्ति स्वामी ने स्वयंसेवकों और अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना के तहत समाज, परिवार और प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन में तत्पर रहना आवश्यक है। आयोजन स्थल को इस मौके पर रामलला और अशोक सिंघल नगर का नाम दिया गया।
सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ निरंतर कार्य करने वाला संगठन है। उन्होंने कहा कि “हम अपनी उपलब्धियों का उत्सव नहीं मनाते, बल्कि समाज और राष्ट्र की भावी चुनौतियों को ध्यान में रखकर लगातार कार्य करते रहते हैं।” उनके संबोधन के बाद संघ की प्रार्थना हुई और स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध तरीके से पूर्ण गणेश में कतारबद्ध होकर भाग लिया।
पथ संचलन इस आयोजन का खास हिस्सा रहा। वाद्ययंत्रों की टोली की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने राम कथा पार्क से तुलसी उद्यान होते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार तक मार्च किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने शक्ति और अनुशासन का परिचय दिया। कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों के अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।