अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के नंसा बाजार में भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार दोपहर को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं लू की रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटा रही। ऐसी गर्मी में लोग घरों से निकलने से कतराते नजर आए।
गर्मी के कारण बाजारों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सन्नाटा पसरा रहता है। दुकानें तो खुली हैं, लेकिन ग्राहक ना के बराबर आ रहे हैं। शादी-ब्याह की मजबूरी में ही कुछ लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे भी गर्मी से बेहाल हैं।
बिजली की अनियमित आपूर्ति ने परेशानी और बढ़ा दी है। आग लगने और शॉर्ट सर्किट के डर से दिनभर बिजली बंद रखी जा रही है। लोग पंखों और शीतल पेय से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ग्राहक पहले ही कम थे, अब गर्मी ने बाजार की रौनक ही छीन ली है।