अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के सोहावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में तेज आंधी ने एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी। गुरुवार को आई तेज हवाओं के कारण स्कूल परिसर में खड़ा पुराना इमली का पेड़ गिर गया, जिससे बाउंड्री वॉल और मेन गेट क्षतिग्रस्त हो गए। इसका असर यह हुआ कि अब बच्चे और शिक्षक स्कूल में अंदर नहीं जा पा रहे हैं।
शनिवार को जब स्कूल खुला, तो कुछ ग्रामीण उस गिरे हुए पेड़ पर दावा जताने लगे। इस पर प्रधानाध्यापक जमाल अहमद ने स्पष्ट कर दिया कि वह पेड़ सरकारी जमीन पर है और उसे बिना नीलामी प्रक्रिया के नहीं काटा जा सकता। इस विवाद को सुलझाने के लिए ग्राम प्रधान नीरज कनौजिया की उपस्थिति में एक बैठक हुई। दावेदारों ने पेड़ काटकर बाउंड्री ठीक कराने की बात कही, लेकिन शिक्षकों ने नियमों के तहत नीलामी कराने की मांग की।
अंत में तय हुआ कि सोमवार को विधिवत तरीके से पेड़ की नीलामी की जाएगी। तब तक स्कूल में पढ़ाई बाधित रहेगी क्योंकि अभी बच्चों के आने-जाने का रास्ता बंद है। शिक्षक फिलहाल सड़क किनारे खड़े होकर बच्चों को होमवर्क दे रहे हैं। विद्यालय प्रबंध समिति को पेड़ हटाने और बिक्री की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।