अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के बीकापुर ब्लॉक परिसर से तीन सागवान के पेड़ों के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने दावा किया है कि ये पेड़ ब्लॉक परिसर में मौजूद थे और इन्हें चोरी-छिपे काटा गया। उन्होंने इस मामले में बीडीओ पर सीधे तौर पर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है। जब विवाद बढ़ा तो परिसर में जेसीबी मशीन बुलाकर पेड़ों की जड़ों की खुदाई कराई गई। अधिवक्ता ने इसकी शिकायत बीकापुर के एसडीएम विकास धर दुबे से की है।
प्रदूषण और पर्यावरण से जुड़े इस गंभीर मामले में एसडीएम ने तत्काल जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। अधिवक्ता ने पेड़ों की कटाई और जेसीबी मशीन से रात में हुई खुदाई के वीडियो सबूत भी प्रशासन को सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, लेकिन पूर्व एसडीएम के कार्यकाल में जांच ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब नए एसडीएम के आने के बाद एक बार फिर से मामले ने रफ्तार पकड़ी है।
प्रशासन की कार्रवाई के बीच बीडीओ से पूछताछ की गई, लेकिन वे किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। प्रदीप पांडेय का यह भी कहना है कि उन पर लगातार मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव और प्रलोभन डाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पेड़ों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है, और इस अवैध कटाई में ब्लॉक के कुछ कर्मचारियों और लकड़ी माफिया की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल वन विभाग जांच कर रहा है और जल्द ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपे जाने की उम्मीद है।