अयोध्या न्यूज डेस्क: प्रयागराज हाइवे पर सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों ने गांवों और शहर में कोहराम मचा दिया। पहला हादसा डाभासेमर गांव का है, जहां 17 वर्षीय आदित्य शर्मा 'राज' की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। सुबह करीब दस बजे राज पीछे बैठ कर शहर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राज सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहियों के नीचे आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया।
राज को लेकर मंशाराम दुर्गापूजा के सामान लेने शहर जा रहे थे। हादसे के बाद मंशाराम ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी। हवाई पट्टी चौकी प्रभारी सत्यम अग्रवाल ने बताया कि ट्रक और चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना के कारण प्रयागराज हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। कई घंटों तक वाहनों की कतारें रेंगती रहीं और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ा। पुलिस को बड़ी संख्या में बल तैनात कर जाम हटाना पड़ा।
वहीं दूसरी घटना रुदौली के बकौली गांव में हुई। 42 वर्षीय कुमार वर्मा मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद घर लौट रहे थे कि कल्याणी नदी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
दोनों हादसों पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, गन्ना समिति चेयरमैन निर्मल शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलामंत्री रामप्रेस यादव और मृतकों के परिजन शोक व्यक्त कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस ने दुर्घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और हाइवे पर सुरक्षा के उपाय बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।