अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में शुक्रवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिले के चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में मतदाता सूचियों की त्रुटियों को तुरंत ठीक करने और उन्हें शुद्ध बनाने के निर्देश दिए। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा कि मतदाता सूची से धुंधली, काली या अस्पष्ट तस्वीरें हटाकर स्पष्ट फोटो अपलोड की जाएं। इसके अलावा, मकान नंबर सही दर्ज हों और एक ही नाम की दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जाए। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि किस तरह की गलतियां अक्सर सूचियों में रह जाती हैं और इन्हें कैसे सुधारा जाना चाहिए। बीएलओ को आदेश दिया गया कि वे मतदाताओं से फार्म-8 भरवाकर एक महीने के भीतर सभी गड़बड़ियों को दूर करें।
युवा मतदाताओं की संख्या पर भी उन्होंने खास चिंता जताई। उन्होंने बताया कि 18 से 19 साल की आयु वर्ग के मतदाताओं का अनुपात 4 से 4.5 प्रतिशत होना चाहिए, लेकिन अयोध्या में यह सिर्फ 1 प्रतिशत है। यानी बड़ी संख्या में युवा अब तक वोटर लिस्ट से बाहर हैं। इसे सुधारने के लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया।
नवदीप रिणवा ने विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के सहयोग से युवाओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने की बात कही। साथ ही, शिक्षकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी युवा मतदाता नामांकन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है।