अयोध्या न्यूज डेस्क: रौनाही थाना क्षेत्र के परशुरामपुर रेलवे फाटक के निकट, खंडासा थाना क्षेत्र की एक महिला कमला ने प्रताड़ना के चलते रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तभी वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे देखा और तेजी से दौड़कर उसे ट्रैक से खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। अब महिला को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार, महिला ने तब ट्रैक पर लेटने का निर्णय लिया जब अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए फाटक बंद था। रौनाही के प्रभारी निरीक्षक पंकज ने जानकारी दी कि बचाई गई महिला के मामले की जांच की जा रही है और पुलिस उसकी परिजनों से भी संपर्क कर रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने में शामिल थे।