अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में बीती शाम हुए धमाके ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। विस्फोट इतना भयानक था कि एक-एक ईंट बिखर गई और कई घरों के जमींदोज होने से सिर्फ मलबा ही मलबा रह गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन बच्चे और दो वयस्क शामिल हैं। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग सदमे में हैं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक जारी रहा, क्योंकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं और कई किलोमीटर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी।
प्रारंभिक जांच में इस धमाके का कारण घरेलू गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। घटनास्थल से फटा हुआ कुकर और सिलेंडर बरामद हुआ है। धमाके की जगह रामकुमार गुप्ता उर्फ पप्पू के मकान में हुई थी, जिसमें रामकुमार की भी मौत हो गई। एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय ने मीडिया से कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह के पटाखा या विस्फोटक के इस्तेमाल का कोई संकेत नहीं मिला है।
अब बीडीएस और एफएसएल की टीम मलबे की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल मलबे को हटाने का काम चल रहा है और पुलिस-प्रशासन पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए हुए है। हादसे की सही वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।