अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के रामनगरी इलाके में पगलाभारी गांव में हुए सिलिंडर ब्लास्ट के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचे और मामले पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उनके अनुसार, पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
सांसद ने स्पष्ट किया कि इस ब्लास्ट का सिलिंडर से होना फर्जी मामला है। मौके पर बरामद बारूद के जखीरे ने इस बात को साबित किया। उन्होंने बताया कि पिछले हादसे में आरोपी को गांव के लोगों ने बहिष्कृत कर दिया था और वह अब गांव के बाहर मकान बनाकर रहता है। इसके बावजूद वह पटाखों का अवैध कारोबार जारी रखे हुए था।
अवधेश प्रसाद ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि दिवाली के इस समय ऐसे अवैध पटाखे के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए। उनका कहना था कि अगर पुलिस समय पर निगरानी करे और ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करे तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।
सांसद का यह बयान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए चेतावनी भी माना जा रहा है कि सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।