आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे दिल्ली के कप्तान केएल राहुल, जिन्होंने नाबाद 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी ने न सिर्फ दिल्ली को जीत दिलाई, बल्कि पूरे भारत में क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया।
इस मैच में राहुल ने मात्र 53 गेंदों में 93 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जब टीम को एक लीडर की जरूरत थी, राहुल ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उनकी पारी के दौरान दर्शकों का जोश और कमेंट्री बॉक्स में उत्साह देखते ही बनता था।
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी केएल राहुल की इस पारी की दिल खोलकर सराहना की। क्रिकबज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,“राहुल यहां पर खेलकर बड़े हुए हैं और आरसीबी में भी रह चुके हैं। शायद वो इस टीम को लीड करना चाहते थे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर दिखा दिया कि असली किंग कौन है। आज विराट नहीं, केएल राहुल रियल किंग थे।”
राहुल की इस पारी ने उन्हें एक बार फिर फॉर्म में वापस ला दिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए तीन मैचों में 185 रन बना डाले हैं, जिसमें दो बैक टू बैक अर्धशतक भी शामिल हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने 77 रन की अहम पारी खेली थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। इस सफलता का श्रेय काफी हद तक राहुल की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी को जाता है। मैच के बाद केएल राहुल का एक खास सेलिब्रेशन भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने हाथ फैलाकर पूरे स्टेडियम को निहारते हुए कहा, “ये मेरा ग्राउंड है, ये मेरा घर है और मैं इसे दूसरों से बेहतर जानता हूं।”
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस राहुल को ‘होम ग्राउंड का शेर’ कहकर बुला रहे हैं। उनकी यह ऊर्जा, जज्बा और आत्मविश्वास भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर उनके लौटने का संकेत दे रहा है।
इस पारी ने ना केवल राहुल की आलोचनाओं का मुंह बंद किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जब बात जिम्मेदारी निभाने की होती है, तो राहुल पीछे नहीं हटते। आने वाले मुकाबलों में अब उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।